जौनपुर, मार्च 2 -- यूपी के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की की हत्या कर लाल सूटकेस में लाश भरकर फेंक दिया गया था। इस घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने बाद ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। सनकी आशिक ने ही अपनी प्रेमिका हत्या के बाद शव सूटकेस में भरकर फेंक दिया था। ये घटना जेसीज चौराहे और वाजिदपुर तिरहा के पास का है। जहां शुक्रवार को एक प्राइवेट अस्पताल के पास झाड़ियों में लाल रंग का सूटकेस मिला। राहगीर जब नजदीक जाकर देखे तो सूटेकस का चेन थोड़ा खुला था। अंदर झांककर देखा तो अवाक रह गया। सूटकेस में लाश की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने मामले की खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया।...