बक्सर, जनवरी 28 -- सिमरी। तिलकराय के हाता थाना क्षेत्र के लालसिंह के डेरा गांव में बीती रात आपसी विवाद मे गोलाबारी की घटना हुई है। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना आपसी विवाद में हुई है। दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटनास्थल से पुलिस ने 9 खोखा बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से संतोष यादव व लालू यादव व दूसरे पक्ष से हरनरायण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...