बिजनौर, मई 24 -- चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित करके रेड रॉट की रोकथाम के गुर बताए गए। शुक्रवार को शाम द्वारिकेश चीनी मिल प्रबंधन द्वारा मिल क्षेत्र के गांव इनायतपुर में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबंधक उमेश कुमार सिंह बिसेन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल क्षेत्र में गन्ना फसल में लाल सड़न रोग के प्राथमिक लक्षण सहित चोटी बेधक कीट का प्रकोप दिखना शुरू हो गए हैं। चीनी मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबन्धक यूके सिंह बिसेन तथा अतिरिक्त (गन्ना) प्रबन्धक विनय कुमार सिंह ने कृषकों को जागरूक करते हुए गन्ना फसल में लाल सड़न रोग की रोकथाम हेतु प्रभावित क्लम्प को उखाड़कर नष्ट करने ही हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर प्रति क्लम्प डालकर हेक्सास्टॉप और अजाका 160 मिलि प्रति एकड़ की...