बिजनौर, मई 5 -- मैरिटा पब्लिक स्कूल में रेड डे का आयोजन किया गया। नर्सरी से कक्षा एक तक विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। सभी बच्चे लाल रंग के वस्त्र पहनकर स्कूल आए और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे जैसे हैंड प्रिंट, पेपर टेअर और पेस्ट, एवं स्पोंज एक्टिविटी में प्रतिभाग किया। मैरिटा पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने जमकर डांस किया और बच्चे लाल रंग की वस्तुएँ जैसे, सेब, स्ट्रॉबेरी, टमाटर, मिर्ची, पोस्ट बॉक्स, चॉकलेट आदि बनकर आयेे कक्षा को लाल रंग के गुब्बारों और अन्य सजावटी वस्तुओं से सजाया गया। यह गतिविधि बच्चों को एक खास माहौल में लाल रंग को समझने में मदद करती है। प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने विद्यार्थियों को लाल रंग एवं उनसे सम्बंधित वस्तुओं के विषय में अवगत करवाया। इस गतिविधि को सुचारु रूप से संचालित करने में सभी...