मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- पिछले दिनों दिल्ली पब्लिक स्कूल विविधांजलि 6.0, स्पर्धा द्वारा आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लाल दयाल पब्लिक स्कूल की छात्रा समीक्षा चौहान ने अपने वर्ग में मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रा ने 15-18 आयु वर्ग (एडजस्टेबल स्केट्स) में 200 मीटर और 300 मीटर दौड़ में दो रजत पदक जीते। स्केटिंग कोच सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय के अनेकों छात्र छात्राओं को आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। विद्यालय चेयरमैन कर्मवीर वर्मा और प्रधानाचार्य शिल्पी कुमार अरोरा ने छात्रा को पुरस्कृत किया। मेडल जीतने वाली छात्रा का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...