शामली, दिसम्बर 20 -- थानाभवन। बाल दिवस के अवसर पर लाल लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में शासन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, शामली के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं, अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना रहा। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ.पूजा मलिक द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के महत्व एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं प...