पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। कहासुनी के बाद शहर के लाल रोड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले युवक भाग निकले। सड़क पर भीड़ एकत्र होने पर पुलिस ने खदेड़ा। ऐहतियातान काफी देर तक मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदीना शाह में लाल रोड पर बुधवार रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में सड़क पर ही लाठी डंडे चले। सड़क पर मारपीट होती देखकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। कुछ देर के लिए दोनों तरफ यातायात भी रुक गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया लेकिन बात नहीं बनी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार पुलिस फो...