गढ़वा, अप्रैल 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में शनिवार को रेड डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल की ट्रस्टी इंद्राणी केसरी थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के अलावा अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि इंद्राणी ने संबोधित करते हुए कहा कि लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उस दौरान उन्हें लाल रंग और उसके विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने आहा टमाटर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा एक के छात्रों ने रेड डे इस द कलर ऑफ द डे नृत्य से सबका ध्यान आकर्षित किया। कक्षा दो के छात्रों ने फैंसी ड्रेस ...