चंदौली, अगस्त 18 -- पीडीडीयू नगर। चकिया त्रिमुहानी जिला ओलंपिक संघ चंदौली कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। इसमें अपासी सहमित से लाल मोहम्मद उर्फ जुगनू को जिला ओलंपिक संघ चंदौली का अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान देवानंद, कुमार नन्दजी, पीपी, यादव, ओम नारायण, शरद प्रताप राव, जमीर अहमद, हरिहर प्रसाद, शालिनी सिंह, नीरज गुप्ता, राजेश कुमार, दिलीप,चन्दन, ऋषिकेश, मनुश्री गुप्ता नवीन ने माला पहनाकर स्वागत किया। नवागत अध्यक्ष ने कहा संघ की ओर से मिली जिम्मेदारी को बखुबी निभाऊंगा और जिले में किसी भी संघ को मेरी आवश्यकता पड़ेगी, हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा, जिले में गरीब खिलाड़ियों की मदद की जाएगी जिले में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगे और जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाता है, उसको जिला ओलंपिक संघ चंदौली सम्मानित करेगा।

हिंदी ह...