मथुरा, जुलाई 24 -- मथुरा। सावन के महिने ने ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में हर दिन हिंडोले सजाए जा रहे। हिंडोले में विराजमान राजाधिराज के दर्शन के लिए भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। बुधवार को राजाधिराज ने लाल मखमल के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। श्रावण मास में हिंडोले और घटाओं के हर दिन आयोजन किये जा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को सावन चौदस कृष्ण पक्ष के दिन ठाकुर द्वारिकाधीश जी महाराज लाल मखमल के हिंडोले में विराजमान हुए। यह विशेष दर्शन 5:10 से 5:40 बजे तक खुले। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि हिंडोले सजाने का यह क्रम पूरे सावन मास में निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार को ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज हरि घटा में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन ...