विपिन नागवंशी, अप्रैल 14 -- बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल मंजन करने की आदत अब जवानी में जाकर कैंसर व दिल का मर्ज देने लगा है। जिले में हो रही कैंसर स्क्रीनिंग से लेकर कार्डियोलॉजी ओपीडी के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लंबे समय तक लाल दंत मंजन करने की आदत जहां युवाओं को कैंसर का मरीज बना रहा है तो वहीं गुल मंजन के अत्यधिक इस्तेमाल से लोगों के दिल कमजोर हो रहे हैं। हालांकि जिले में कैंसर के बीमारों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके बीमारों की बढ़ रही प्रतिशत चिंतनीय है। बीते साल जिले के विभिन्न केंद्रों पर गैर संचारी रोगों के तहत बीपी-शुगर के साथ-साथ कैंसर स्क्रीनिंग की गई। बिहार के भागलपुर स्थित कैंसर स्क्रीनिंग को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर टीम द्वारा किया गया। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ...