आदित्यपुर, फरवरी 19 -- गम्हरिया। लाल बिल्डिंग चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगने से लोगों में खुशी है। इससे चौक पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। मंगलवार शाम को इसका ट्रायल किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों पर कडी निगरानी रहेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। लगातार उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। बता दें कि यहां ट्रैफिक पुलिस तो तैनात रहने के बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...