जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम कुंज से लाल बिल्डिंग की ओर जाने वाली सड़क पर शनिवार रात अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान में बैठे दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...