जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर।बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के समीप स्थित एक गोदाम से बीते 28 जून की रात लाखों रुपये मूल्य के स्क्रैप की चोरी की घटना सामने आई है। हालांकि मामले की शिकायत चार दिन बाद 2 जुलाई को थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।चोरी की इस वारदात के शिकार कारोबारी रामजीत राय हैं, जो मानगो डिमना रोड स्थित मून सिटी के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रामजीत राय को 29 जून की सुबह गोदाम से स्क्रैप चोरी की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना देर रात करीब 11 बजे से एक बजे के बीच अंजाम दी गई।चोरी गया स्क्रैप 'केआर मेटल इंटरप्राइजेज का बताया जा रहा है, जिसका गोदाम लाल बाबा फाउंड्री परिसर के ठीक बगल में स्थित है। यहां लोहे, स्टील और अन्य धातुओं क...