बगहा, अप्रैल 19 -- जिला मुख्यालय बेतिया शहर के बीचोंबीच लाल बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का हब है। यहां सड़कों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण वाहनों की आवाजाही लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। आसपास पार्किंग की सुविधा नहीं है। तीन से पांच मंजिले मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स इस सड़क में बिना किसी पार्किंग और बिल्डिंग बाइलॉज के बनाई गई है। ऊपर से कई दुकानदार सड़क पर बैनर और सामग्री रख देते हैं। इसके बाद लोग सड़क पर ही बाइक आदि वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो जाती है। इसमें ई रिक्शा की आवाजाही से जाम विकराल हो जाता है। कभी-कभी इस बाजार की सड़कों पर इतना जबरदस्त जाम लग जाता है कि सौ से दो सौ मीटर की दूरी पार करने में 20-25 मिनट का समय लग जाता है। यश उदयपुरिया, कौशल नाथनी, निशांत शर्मा, उज्ज्वल झुनझुनवाला आदि बताते हैं कि अधिका...