जामताड़ा, जनवरी 11 -- लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमआयोजित नारायणपुर। प्रतिनिधि नव मुस्कान फाउंडेशन और ऑल इंडिया पसमांदा उलेमा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नारायणपुर प्रखंड के मदरसा दारूल इरफान हेठटोला (कोरीडीह-वन) में लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रतिनिधि कुरेश अंसारी ने किया। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना हाजी अब्दुल रज्जाक मिस्बाही के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन, संघर्ष और उनके प्रसिद्ध नारे 'जय जवान, जय किसान' के माध्यम से देशभक्ति, मेहनत और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी गई। मौलाना हाजी अब्दुल रज्जाक मिस्बाही ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्री जी का त्याग और सम...