लखीमपुरखीरी, मई 22 -- गोला गोकर्णनाथ। लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज में हुए सम्मान समारोह में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में अंशिका शर्मा ने 74.6 प्रतिशत अंक अर्चित कर विद्यालय में प्रथम, प्रांशी ने 71.8 प्रतिशत और विशाल कुमार ने 71.4 प्रतिशत अंक अर्चित का विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ रेणुका शर्मा ने चौथा, शहनुमा बानो ने पांचवा, राधा सोनी ने छठा, मोहिनी कश्यप ने सातवां, गुलशन जहां ने आठवां, पारुल देवी ने नम और कॉपी आने दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अक्षरा शर्मा और सूर्य प्रकाश ने 78.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, अना खानम ने 73.83 प्रतिशत अंक प्राप्त का दूसरा, आरती राठौर और सर्विन खान ...