नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- तारा सुतारिया इन दिनों प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर वीर पहाड़िया के साथ हाथों में हाथे डाल दिवाली पार्टी में पहुंचने के बाद तारा का रिलेशनशिप इन दिनों लाइमलाइट में है। ब्वॉयफ्रेंड की खबरों के बीच अब तारा सुतारिया का नया लुक सामने आया है। जिसमे वो नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार हैं। बालों में गजरा और सुर्ख रेड साड़ी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर देख फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं तारा का ये लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है।बनारसी साड़ी में रेडी हुईं तारा सुतारिया तारा ने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए सुर्ख लाल रंग की साड़ी को चुना। जयंती रेड्डी लेबल की इस बनारसी साड़ी पर ट्रेडिशनल जाल डिजाइन बनी है। वहीं गोल्डन जरी वोवन बॉर्डर के साथ गोटा अटैच किया गया है। वहीं इस सुंदर साड़ी को पूरी तरह से ट्रेड...