मोतिहारी, जून 26 -- मोतिहारी, । बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। ट्रेन संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा डाउन मिथिला एक्सप्रेस रेड सिग्नल (लाल बत्ती)की अनदेखी कर आगे बढ़ गई। मामले में मंडल रेल प्रशासन ने ट्रेन के लोको पायलट और को-पायलट को निलंबित कर दिया है। इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम समस्तीपुर से पहुंची है। दोनों चालकों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को 11:45 बजे डाउन मिथिला एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पास पहुंच रही थी। एमएस कॉलेज गुमटी संख्या 161 के खुले होने के कारण ट्रेन को प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं मिला था और होम सिग्नल रेड था। इसके बावजूद, चालक ने रेड सिग्नल की अनदेखी कर ट्र...