सीवान, सितम्बर 24 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में इन दोनों शारदीय नवरात्र को लेकर जहां माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर फूल कारोबारीयो की बल्ले बल्ले हैं। पूजा के पहले ही दिन से अड़हुल फूल की सबसे अधिक डिमांड है। वही लाल रंग के फूलों की डिमांड बाजार में सबसे अधिक है। शारदीय नवरात्र में अड़हुल फूल के महत्व को देखते हुए एक माला 100 रुपए से अधिक की बिक रही है। वहीं मां भगवती को चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ भी सबसे अधिक उमड़ रही है। बाजार में सबसे अधिक लाल रंग के फूल और लाल चुनरी के दाम जहां आसमान छू रहे हैं। वहीं एक अड़हुल के फूलों की मांग 5 रुपए में बिक रहे है। इसके अलावे शमी का पत्ता, लाल गुलाब, कमल, गेंदा, अपराजिता का भी डिमांड बाजार में खूब है। स्थानीय दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों में...