बरेली, फरवरी 9 -- लाल फाटक फोरलेन में आ रहे धार्मिक स्थल को शिफ्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी और धार्मिक स्थल प्रबंधन समिति के बीच सहमति बन गई है। अगले सप्ताह धार्मिक स्थल को शिफ्ट कराने की तैयारी है। लाल फाटक से रामगंगा तिराहे तक रोड को फोरलेन किया गया है। 4.30 किमी की फोरलेन पर 38 करोड़ की रकम खर्च की है। दूरदर्शन केंद्र के सामने रोड केचौड़ीकरण में एक धार्मिक स्थल आ गया। जिसके आसपास की रोड धार्मिक स्थल शिफ्ट न होने की वजह से टल गई थी। धार्मिक स्थल से सटी रोड ब्लैक स्पॉट बन गई। लगातार कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। दुर्घटना के बाद धार्मिक स्थल की शिफ्टिंग के प्रयास तेज किए गए। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल को शिफ्ट करने पर सहमति बन चुकी है। बहुत जल्दी शिफ्टिंग हो जाएगी। ...