फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- एक दिसंबर से शुरू होने वाली एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग में सक्रियता तेज हो गई है। विद्युत चोरी के आरोपी उपभोक्ताओं को नोटिस थमाने को विद्युत कर्मचारी घर-घर दौड़ रहे हैं। गुरुवार को इसी संबंध में मुख्य अभियंता विद्युत विभाग जीवन प्रकाश ने कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि योजना के तहत विद्युत चोरी के जिन उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज है तथा उनका जुर्माना सुनिश्चित कर दिया है ऐसे उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान रखा है। जो बड़े बकाएदार हैं वह यदि योजना के तहत बकाया जिलों का भुगतान करना चाहते हैं वह पंजीकरण के माध्यम से छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो कर्मचारी विद्युत चोरी के आरोपी उपभोक्ताओं को नोटिस दे रहे हैं वह उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास करें। उन्होंने कह...