हाजीपुर, जुलाई 22 -- लालगंज। सं.सू. गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के लाल निशान से 42 सेमी ऊपर रहा। गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को रविवार की अपेक्षा 06 सेमी नीचे जरूर रहा, लेकिन अभी बाढ़ खतरा कम नहीं हुआ है। गंगा नदी में पानी बढ़ने से जिले के राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंड के कई गांवों में नदी का पानी फैल गया है। दूसरी ओर गंडक नदी में भी गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण लालगंज प्रखंड के खंजाहाचक तक गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान के पास पहुंच गया है। 09 जुलाई को वाल्मीकीनगर बराज से इस साल का अधिकतम 1,16,500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई थी। जो फिर कम हो गई थी, परंतु इधर तीन चार दिन...