मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। मऊ कालोनी में रास्ते का विवाद गर्मा गया है। एमडीए द्वारा दो दर्जन से अधिक घरों पर लाल निशान लगाए जाने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। शनिवार को उन्होंने गांव में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। कहा कि गलती विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की है। जबकि मकानों पर लाल निशान लगाकर हमें सजा दी जा रही है। यह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मकान सौ वर्ष से अधिक पुराने चले आ रहे हैं। 2007 में विकास प्राधिकरण के द्वारा कालोनी में अंदर जाने के लिए रास्ता दिया गया था। इसी आधार पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मकान बनाए हैं। बाद में जानकारी हुई कि एमडीए द्वारा दिए गए रास्ते की जमीन रेलवे की है। रेलवे अपनी जमीन पर चहारदीवार कर रहा है। इस मामले में कालोनी के लोग लंबे समय से एमडीए अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं। इ...