मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गुरुवार को नदी का जलस्तर 51.32 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान से 1.2 मीटर नीचे था। यह संयोग ही है कि पिछले साल भी सर्वाधिक जलस्तर नौ अक्टूबर को ही 51.96 मीटर दर्ज किया गया था। कहा कि शुक्रवार से नदी के जलस्तर में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इससे किसी भी तरह के नुकसान की बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना था कि कुछ जगहों पर नदी का पानी निचले इलाकों में फैला है, लेकिन कहीं भी इससे किसी तरह का खतरा होने की संभावना नहीं है। जल संसाधन विभाग के बूढ़ी गंडक नदी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संतोष प्रभाकर ने बताया कि नदी के कैचमेंट इलाके और इससे जुड़नेवाली पहाड़ी नदियों में पिछले सप्ताह से...