प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। इंडियन ऑयल की भूमिगत तेल पाइप लाइन के ऊपर और निषिद्ध दायरे में निर्माण व अतिक्रमण पर सोमवार को भी लाल निशान लगाया गया। इंडियन ऑयल की टीम ने नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ सोमवार को अभियान के दूसरे दिन दरियाबाद से मीरापुर तक 51 ऐसे निर्माणों पर लाल निशान लगाया, जो बरौनी-प्रयागराज तेल पाइप लाइन के ऊपर या निषिद्घ क्षेत्र में बने हैं। कई दो या तीन तल मकानों पर भी लाल निशान लगाने के साथ नोटिस चस्पा किया गया है। इंडियन ऑयल और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सुबह दरियाबाद से मकानों को चिह्नित करने का अभियान शुरू किया। चिह्नांकन के दौरान संयुक्त टीम को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा। कई भवनस्वामियों का कहना था कि उनका भवन पाइप लाइन से दूर है। इस पर इंडियन ऑयल की टीम ने विरोध करने वालों को ला...