हल्द्वानी, जुलाई 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन की तरफ से आवास विकास और सुभाष नगर क्षेत्र में लगाए जा रहे लाल निशानों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में वे इस मुद्दे को उठाएंगे और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा करेंगे। इससे पूर्व विधायक ने आवास विकास, सुभाष नगर क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस संकट की घड़ी में उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं। साथ ही कहा, यह केवल दीवारों पर लगे निशान नहीं हैं, बल्कि हज़ारों परिवारों के आशियानों पर हमला है। सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर आम नागरिकों पर मानसिक दबाव बना रही है। इस दौरान स्थानीय पार्षद पंकज त्रिपाठी, गुरु...