मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के लाल दरवाजा मुहल्ले में टीओपी से रेल सह सड़क पुल के सटे श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ-2 के निर्माण का विरोध तीव्र हो गया है। शुक्रवार को लाल दरवाजा के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले शिष्टमंडल ने प्रभू दयाल सागर के नेतृत्व में सांसद को संबोधित ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गंगापुल से एप्रोच पथ-2 का निर्माण और लाल दरवाजा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। बताया गया कि ऐसा करने से लाल दरवाजा में वर्षों से घर बना कर रह रहे लगभग 250 घर विस्थापित हो जाएंगे। ज्ञापन में बताया गया कि लालदरबाजा टीओपी से रेल सह सड़क पुल के सटे एप्रोच पथ -1 का निर्माण हो रहा है। इसका कोई विरोध नहीं है। परंतु टीओपी से लाल दरबाजा तक सड़क का चौड़ीकरण करते हुए गीता बाबू रोड ...