मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पर जानलेवा हमले के मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मामले में चार आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट पूर्व में खारिज कर चुका है। प्रधानाचार्या ममता दत्त शर्मा मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मलय शर्मा की साली है। अभियोजन के ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्यागी ने बताया कि खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल में फीस की गडबडी को लेकर चेयरमैन राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू ने प्रधानाचार्या ममता दत्त शर्मा से हिसाब मांगा था। इस बात को लेकर विवाद हो गया था। गत 19 मई 2025 को चैयरमेन राजबीर सिंह वर्मा पर स्कूल के बराबर में मन्दिर पर जानलेवा हमला किया था। हमले में प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा व चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। इस माम...