फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार ने लाल डोरा में स्थित प्रॉपर्टी के मालिकों से अपील की है कि वे जल्द अपनी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज निगम में जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को ओरियंटेशन कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त ने सभी को स्वामित्व योजना की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सभी पार्षद और नंबरदार उपस्थित रहे। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई है, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कर अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करें और शिविर लगवाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कर अधिकारी...