गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हार्बर्ट बांध फोरलेन निर्माण में लाल डिग्गी पार्क की दीवार टूटने पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस कारण वहां कार्य की रफ्तार थम गई है। अधिकारियों के अनुसार यदि पार्क की दीवार नहीं टूटी तो 60 से अधिक घरों को फिर तोड़ने की नौबत आएगी, जो चुनौतीपूर्ण और अधिक खर्चीला है। ऐसा हुआ तो फोरलेन निर्माण मियाद बढ़ जाएगी। अमरूद मंडी से डोमिनगढ़ तक 4.07 किमी फोरलेन निर्माण में मध्य भाग से दोनों ओर 12.5 मीटर जमीन ली जा रही है। लाल डिग्गी पार्क के सामने करीब 150 मीटर लंबाई में कार्य बंद हो गया है, क्योंकि नगर निगम के अधिकारियों ने पार्क के सुंदरीकरण का बजट स्वीकृत होने की बात करते हुए जमीन देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आमने सामने हुए हैं तो बैठकें शुरू हुई है। नगर निगम औ...