लखीसराय, मार्च 24 -- पहाड़ी इलाके में लाल टमाटर की हो रही खेती, किसानों की बदल रही स्थिति बाजार में मौजूद है लाल टमाटर, सेहत के लिए फायदेमंद चानन, निज संवाददाता। चानन के पहाड़ी क्षेत्रों में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। कभी नक्सली गतिविधियों से आक्रांत रहा चानन, कजरा व सूर्यगढ़ा का इलाका अब अमन का पैगाम दे रहा है। यहां के लोग बदले माहौल में हर क्षेत्र में अपनी प्रगति का परचम लहरा रहे है। आलू, प्याज के बाद अब टमाटर की खेती में भी किसान दिलचस्पी लेने लगे है। यहां के किसानों ने परंपरागत खेती से अधिक मुनाफा नहीं होते देख अब आधुनिक खेती को अपना लिया है। इलाके के किसान टमाटर के साथ ही हरी सब्जी जैसे करेला, नेनुआ की खेती भी करते है। पहाड़र इलाका कुंदर, जगुआजोर, गोपालपुर, इटौन, रामपुर, लक्ष्मीनिया आदि गांवों में सब्जी के साथ ही टमाटर उत्पादन किया जा...