नई दिल्ली, जून 2 -- मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने शादी तो पहले ही कर ली थी, आज यानी 2 जून को उन्होने रिसेप्शन पार्टी दी है। इस दौरान अपनी दुल्हनिया के साथ दिखे। लाल जोड़े में दुल्हन और कोट-टाई पहने खान सर थे। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान मेहमानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रिसेप्शन की पार्टी पटना के दानापुर के शगुना मोड़ पर बने एक बैंक्वेट हॉल में चल रही है। पूरा हॉल लाइटिंग और खूबसूरत फूलों से सजाया गया है। खान सर की रिसेप्शन पार्टी में प्रतिष्ठित शिक्षक शामिल हुए हैं। जिसमें रौशन आनंद सर, एसके झा सर समेत पटना और अन्य राज्यों के कई शिक्षक इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा भी कई खास मेहमान पहुंचे हैं। जिन्होने खान सर और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें खान सर 6 जून को छात्रों के लिए भोज का आयोजन क...