मथुरा, अगस्त 2 -- पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज लाल घटा में विराजमान हुए और भक्तों को दर्शन दिये। उन्होंने बताया कि घटा में राजाधिराज के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पूरा मंदिर राजाधिराज के जयकारों से गूंजता रहा। उन्होंने बताया कि मंदिर में जिस दिन घटा होगी, उस दिन सांयकाल के दर्शन का समय पहली झांकी 4:50 से 5:05 बजे तक, दूसरी झांकी 5:45 से 6:00 बजे तक और उसके बाद 7:00 बजे से 8:00 बजे तक निरंतर घटा के दर्शन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...