बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा मई से सितंबर यानी तीन महीने की अवधि में सोनपुर मंडल में संचालित लाल गाड़ी टिकट जांच व मेगा चेकिंग अभियानों ने टिकट रहित यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया। और रेलवे राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। इस अभियान ने यात्रियों में टिकट लेने के प्रति अनुशासन और सार्वजनिक विश्वास को सुदृढ़ किया है।जानकारी के मुताविक इस दौरान 132 लाल गाड़ी ट्रिप व दैनिक औचक टिकट जांच में 3,80,000 के लगभग टिकट रहित यात्रियों को पकड़ा गया।इनसे जुर्माना के रूप में 26 करोड़ से अधिक राशि की राजस्व की प्राप्ति की गई।सोनपुर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रणनीतिक रूप से चलाए गए इस अभियान में सभी स्टेशन व ठहराव कवर किए गए। नतीजतन कई स्टेशनों पर काउंटर टिकट बिक्री में 85 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। जबकि कुल मिलाकर ...