जमुई, नवम्बर 11 -- सोनो । निज संवाददाता प्रखंड के लाल गलियारे में भी जमकर बरसे वोट। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा निर्भिक होकर अपना अपना मत का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया।एक दशक पूर्व जहाँ संगीनों के साये में मतदान हुआ करता था नक्सलियों में मत वहिष्कार के फरमान मतदाताओं को काफी प्रभावित किया करता रहा साथ ही नक्सलियों के फरमान के बाद मतदाता मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकला करते थे इसका परिणाम यह होता था कि क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर एक भी मत नहीं पड़ता था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान तो होता था लेकिन मतदान का प्रतिशत काफी कम हुआ करता था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार विधान सभा चुनाव में अपग्रेड मिडिल स्कूल पनारी में मतदान कें...