नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 103 मिनट लंबा भाषण दिया। इसके साथ ही उन्होंने लाल किले की प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड बना दिया। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से आजादी की वर्षगांठ के मौके पर सबसे ज्यादा झंडा फहराने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। यह उनकी लगातार 12वीं स्पीच थी। इससे पहले इंदिरा गांधी के नाम पर लगातार 11 बार लाल किले से संबोधन का रिकॉर्ड था और वह अपने पिता पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर थीं। अब 12 बार लगातार भाषण देकर पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और उनसे आगे सिर्फ पंडित नेहरू हैं। इंदिरा गांधी ने लगातार कुल 11 बार लाल किले से भाषण दिया था, जबकि अपने जीवनकाल में उन...