नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाल किले पर आयोजित तीन दिवसीय विक्रमादित्य महानाट्य का सोमवार को भव्य समापन हुआ। सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल को दर्शाने वाले इस नाट्य मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों राज्यों के कई मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। समापन के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह आयोजन सम्राट विक्रमादित्य के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास...