नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी रफ्तार से गुजर रही कार में जबरदस्त धमाका होने से कम से कम आठ लोगों की जान चली गई, जबकि कई वाहन आग की चपेट में आकर राख हो गए। इस हादसे में 24 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभी यह पक्का तौर पर कहना जल्दबाजी होगी कि यह बम धमाका था या नहीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि धमाका सड़क पर चल रही कार के अंदर हुआ। घटनास्थल पर कोई गड्ढा नहीं बना, इसलिए हम यह दावा नहीं कर सकते कि यह बम विस्फोट था। साथ ही, अब तक कोई छर्रे या छर्रों से चोटिल होने की कोई खबर नहीं आई है, जो आमतौर पर बम धमाकों में देखा जाता है। अधिकारी ने आगे कहा कि क्षतिग्रस्...