मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट में लगभग दस निर्दोष नागरिकों की मौत और कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने मुंगेर के संवेदनशील जनमानस को झकझोर दिया है। ऐसे में, इस दर्दनाक हादसे पर पूर्व फुटबॉलर रामबालक चौधरी, सागर यादव, मो. जहांगीर एवं खेल उद्घोषक महमूद आलम सहित जिले के खेल कई प्रेमियों ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं, खेल उद्घोषक महमूद आलम ने इस मार्मिक दुर्घटना पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, देश की धरोहर और प्रमुख पर्यटन स्थल लाल किले के समीप कड़ी सुरक्षा क्षेत्र में इस तरह की घटना अत्यंत चिंताजनक है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि, सरकार इसे विध्वंसकारी गतिविधि बता रही है, परंतु इससे स्पष्ट है कि, आम नागरिकों...