नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला के पास धमाके के बाद दमकल विभाग को फोन कॉल आने लगे। बताया जाता है कि विस्फोट में 12 लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद दिल्ली दमकल सेवा को लावारिस वाहनों और बैगों के बारे में सूचनाएं मिलीं। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 5 फोन कॉल आए जिन पर तुरंत ऐक्शन लिया गया। छानबीन की गई। हालांकि बाद में ये झूठी निकलीं। डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट की खबर फैलने के तुरंत बाद कॉल आने शुरू हो गए। डीएफएस यानी दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की खबर फैलने के तुरंत बाद कॉल आने शुरू हो गए। इससे शहर के लोगों की बढ़ती चिंता का पता चलता है। पहली कॉल रात 9.15 बजे बिजवासन से आई। इसमें एक लावारिस बैग की सूचना दी गई थी। हमने तुरंत एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। एक अधिकारी ...