फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार रात एक कार में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया है। शहर के प्रवेश व निकास मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिले संवेदनशील इनपुट के बाद जिले में तुरंत सुरक्षा बढ़ाई गई। सोमवार देर रात बदरपुर बॉर्डर के पास प्रहलादपुर में पुलिस ने नाका लगाया, जहां हर वाहन की गहनता से जांच की गई। संदिग्ध नंबर प्लेट, बिना नंबर वाहन और अज्ञात व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर खड़े वाहनों क...