हापुड़, सितम्बर 8 -- दिल्ली के लालकिला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी हुए करीब एक करोड़ रुपये के कलश के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और थाना हापुड़ देहात पुलिस ने थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के वैशाली कालोनी में एक घर पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने लालकिला परिसर में कलश चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार के एक सुनार और एक आभूषण बनाने वाले कारीगर को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को दिल्ली अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लाल किला परिसर में तीन सितंबर को जैन समाज के धार्मिक आयोजन के दौरान दो स्वर्ण कलश चोरी हुए थे। बताया गया कि इसमें एक स्वर्ण कलश पर करीब 760 ग्राम सोना का नारियल लगा था। 115 ग्राम के दूसरे कलश पर ह...