राजन शर्मा, नवम्बर 16 -- लाल किला के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात को एक बड़ा अभियान चलाया और 34 लावारिस कारें जब्त कीं। मध्य जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख इलाकों में आतंकवाद विरोधी उपायों को तेज कर दिया है। रणनीतिक तैनाती को और मजबूत करते हुए संवेदनशील जगहों पर सशस्त्र बलों की संख्या बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि उनकी ओर से व्यापक सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह नाकेबंदी बढ़ाई जा रही है। होटल, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे, मॉल, सिनेमा, सिम कार्ड डीलरों, केमिकल की दुकानों और किरायेदारों, नौकरों, चौकीदारों, मजदूरों और सुरक्षा गार्डों के बीच व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इन जांचों का मकसद किसी भी संदिग्ध गतिविधि का...