शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- तिलहर नई बस्ती निवासी समाजसेवी कौशल कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दिल्ली के लाल किला परिसर में हुए बम विस्फोट के दोषी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कौशल ने अपने पत्र में कहा कि आतंकवादी न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि समाज में भय का माहौल भी पैदा करते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने की हिम्मत न कर सके। पत्र सौंपने में सभासद राधा गुप्ता, संदीप रस्तोगी, परविंदर सिंह एडवोकेट और सुमित गुप्ता भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...