नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता विस्फोट की घटना के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा कारणों से वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) के लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया। इस वजह से इस स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद रहा। बुधवार को भी इस स्टेशन को बंद रखा जाएगा। लिहाजा, यात्री इस स्टेशन से सफर नहीं कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी है। बता दें कि सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास विस्फोट होने के बाद पुलिस ने इस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक और गेट नंबर चार को बंद करा दिया था लेकिन अन्य दो गेट को खुला रखा गया था। सुबह में सभी गेट बंद कर दिए गए। डीएमआरसी का कहना है कि पुलिस के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...