नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद एलएनजेपी अस्पताल के बाद दहशत और अफरा-तफरी की स्थिति थी। घटना के कुछ ही मिनटों में घायल और प्रभावित लोगों को निकट के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल लाया गया, जहां का नजारा मानो किसी युद्ध क्षेत्र जैसा था। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल आपातकाल (इमरजेंसी) की घोषणा कर दी। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी कोई अपने बेटे को खोज रहा था, कोई भाई,दोस्त की जानकारी पाने की कोशिश में था। एम्बुलेंसों की सायरन और रोते-बिलखते लोगों की आवाजें माहौल को और भयावह बना रही थीं। सुरक्षा कारणों से अस्पताल में किसी को भी बिना पहचान पत्र (आई कार्ड) के प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। यहां तक कि कुछ डॉक्टरों को भी अपने पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्...