नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार बम धमाके में दिल्ली पुलिस ने UAPA की धारा 16 और 18 के तहत केस दर्ज किया है। अब यह मामला सीधे आतंकी वारदात की श्रेणी में आ गया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है।UAPA लगने से पलट गया पूरा मामला कोतवाली थाने में दर्ज FIR में साफ लिखा है कि यह धमाका कोई साधारण हादसा नहीं था। धारा 16 आतंकी कृत्य के लिए और धारा 18 साजिश रचने के लिए लगाई गई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोटक की मात्रा और तरीका आतंकी हमले की ओर इशारा कर रहा है। सुबह 6 बजे NIA की 20 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच रही है। केस अब NIA को ट्रांसफर होने की पूरी संभावना है।धमाके में 8 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल सोमवार शाम 6:52 बजे सब्हाश...