नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुई कार दोपहर 3.19 बजे गाड़ी की पार्किंग में घुसती है और शाम 6.28 बजे निकलती है। फिर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जाकर फट जाती है। डॉक्टर उमर मुहम्मद इस दौरान कार के अंदर ही रहता है। करीब 3 घंटे तक पार्किंग में गाड़ी खड़ी रहने के पीछे की वजह पर कई सवाल उठ रहे हैं। जांच कर रहीं टीमों को शक है कि क्या वह आगे बढ़ने का इंतजार कर रहा था? या फिर कहीं और धमाका करने की फिराक में वहां खड़ा होकर कुछ और सोच रहा था? हमला को अंजाम देने की लोकेशन को लेकर भी सवाल हैं- क्या कहीं और धमाका करने की साजिश थी?लाल किला की पार्किंग में धमाका करने का प्लान? जांच में सामने आई बात ने केस में नया मोड़ ला दिया है। एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक- जांच कर रही टीम को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उमर मुहम्मद की प्लानि...