मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी। जितवारपुर गांव की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग कलाकार सरिता दत्ता का चयन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित भारत पर्व 2026 के लिए किया गया है। 26 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में सरिता दत्ता मधुबनी पेंटिंग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन करेंगी। देशभर से चयनित केवल 22 कलाकारों की सूची में उनका नाम शामिल होना मिथिला कला परंपरा के लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व इन्हें 2013-14 में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें साहित्य कला पुरस्कार क्राफ्ट म्यूजियम प्रमाण पत्र इंदिरा गांधी कला केंद्र नई दिल्ली तथा मॉडर्न आर्ट गैलरी इंडिया गेट से भी सम्मान मिल चुका है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन को मिला गोल्ड मेडल भी उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को ही मिल...